खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जिला स्तरीय पंजीयन शिविर
28-Jul-2024 3:08 PM
जिला स्तरीय पंजीयन शिविर

खैरागढ़, 28 जुलाई। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार  समाज कल्याण विभाग, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर (उ.प्र.) के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 अंतर्गत दिव्यांगजनों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से पात्रतानुसार आवश्यक उपकरण यंत्र प्रदाय योजना के तहत सहायक उपकरण हेतु जिला स्तरीय पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाना है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक  गणेश राम वर्मा ने बताया कि शिविर 29 जुलाई सोमवार को प्रात: 10 बजे से वार्ड क्रमांक 15 टिकरी पारा मंगल भवन, नगर पंचायत छुईखदान में आयोजित किया जाएगा है। उन्होंने नियत तिथि व स्थान में दिव्यांग पंजीयन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजनों को उपस्थिति होने की अपील की है।

 


अन्य पोस्ट