खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
सभी वर्ग को निराशा करने वाला बजट- विधायक यशोदा
26-Jul-2024 2:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 26 जुलाई। विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि सभी वर्ग को निराशा करने वाला केंद्र सरकार का बजट है। उन्होंने कहा कि इस बजट में महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं है। मध्यम वर्ग के लिए सरकार ने कुछ नहीं दी है। उन्होंने कहा कि बजट में आम आदमी की घोर उपेक्षा की गई है।
यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने विधानसभा के मानसून सत्र में साय सरकार द्वारा नवीन जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान नहीं किया जाने पर विरोध प्रगट करते हुए नराजगी जाहिर करते हुए विभिन्न विभागों की कार्यालय व डीडीओ पावर नहीं मिलने को सदन में उठाई व मांग रखी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


