खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

शराब पीने दी सुविधा, बंदी
21-Jul-2024 4:43 PM
शराब पीने दी सुविधा, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 21 जुलाई।
शराब पिलाने के लिये साधन उपलब्ध कराने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के  अनुसार 20 जुलाई को थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब पीने सुविधा प्रदान करने वाले व्यक्तियों के अभियान चलाकर लालपुर रोड खैरागढ़ में आरोपी रूपेन्द्र ढीमर कुम्हारपारा खैरागढ़ को अपने नमकीन,  अण्डा, चना दुकान में लोगों को शराब पीने की सुविधा प्रदान करते रंग हाथ पकड़ा गया। मौके पर आरोपी के दुकान से खाली शीशी, पानी पाऊच व प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्व थाना खैरागढ़ मधारा 36(सी) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया। 
 


अन्य पोस्ट