खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
चंद्रकांत वर्मा बने खैरागढ़ के कलेक्टर
05-Jan-2024 4:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़़, 5 जनवरी। आईएएस चंद्रकांत वर्मा खैरागढ़ जिले के तीसरे नए कलेक्टर होंगे। कलेक्टर गोपाल वर्मा के तबादले के बाद उनकी जगह 2017 बैच के चंद्राकर वर्मा नए कलेक्टर होंगे। वहीं गोपाल वर्मा को उपसचिव मंत्रालय की जवाबदारी दी गई है।
इससे पहले चंद्रकांत वर्मा मेडिकल कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक थे। जो अब जिले के तीसरे कलेक्टर होंगे। इसके पहले डॉक्टर जगदीश कुमार सोनकर और गोपाल वर्मा जिले के कलेक्टर थे। खरोरा के पास निलजा गांव के रहने वाले श्री वर्मा ने यूपीएससी में 352 वां रेंक हासिल किया था। गरियाबंद में प्राथमिक शिक्षा अर्जित करने के बाद छठवीं से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई देवभोग के एक सरकारी स्कूल में किया। कलेक्टर श्री वर्मा के पिता पुलिस विभाग में थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


