खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जगमड़वा में एक ही व्यक्ति द्वारा 4 स्थानों पर अतिक्रमण
20-Aug-2023 4:16 PM
जगमड़वा में एक ही व्यक्ति द्वारा  4 स्थानों पर अतिक्रमण

सरपंच ने किया तहसीलदार से शिकायत, एसडीएम को शिकायत की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 20 अगस्त।
ग्राम पंचायत जगमड़वा में अतिक्रमण से ग्राम पंचायत सहित ग्रामीण परेशान हैं। बताया गया कि अतिक्रमण के चलते मवेशियों को सीडी के रास्ते नदी क्रॉस कर गौठान तक जाना पड़ता है। जिससे मवेशियों के चोटिल होने की आशंका बनी रहती है।

ग्राम पंचायत जगमड़वा के सरपंच टीकम साहू ने बताया कि गांव का नाम नंदू साहू द्वारा गाव में 4 अलग-अलग जगहों को बेजा कब्जा कर लिया गया है। जिसके कारण गांव में आक्रोश है। सरपंच ने बताया कि उसके द्वारा गांव के गौठान पहुंच मार्ग को घेर लिया गया है। शमशान के पास जहां लोग नहाते हैं वहां पर घेर लिया गया है। गांव के स्कूल के पास एक एकड़ जगह को घेर कर जबरदस्ती धान लगा दिया है। साथ ही तलाब जहां रोजगार गारंटी का काम चला है, में घेर कर राहर लगा दिया गया है । गाव में लगभग 300 से ज्यादा मवेशी हैं जो प्रतिदिन गौठान जाते हैं, रास्ते को घेर दिये जाने के कारण निरीह प्राणी जान जोखिम में डालकर गीले सीढिय़ों से होकर गौठान तक जाते है कभी भी मवेशियों के साथ दुर्घटना हो सकती है।

सरपंच ने बताया कि नाली निर्माण का कार्य आया है, जहां पर अतिक्रमण किया गया है। मामले पर तहसीलदार को लिखित शिकायत किए हैं। वहीं कुछ मामलों पर संबंधित को पंचायत से नोटिस दिया गया है। यदि मामले पर कार्रवाई नहीं किया जाता तो एसडीएम को लिखित शिकायत करेंगे।

 


अन्य पोस्ट