खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

मां नर्मदा मंदिर से निकली कांवर यात्रा भक्तों ने की पूजा-अर्चना
08-Aug-2023 4:08 PM
मां नर्मदा मंदिर से निकली कांवर यात्रा  भक्तों ने की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 8 अगस्त।
श्रावण मास के पंचम सोमवार पर हिंदू युवा मंच जिला इकाई केसीजी  के तत्वावधान में समस्त ग्रामवासी के विशेष सहयोग से भव्य कांवर यात्रा का आयोजन किया गया। 

कांवर यात्रा का शुभारंभ मां नर्मदा मंदिर प्रांगण से हुआ। शिवभक्तों द्वारा मां नर्मदा मन्दिर कुंड से पवित्र जल लेकर पूजा-अर्चना के पश्चात नर्मदा से डोंगेश्वर महादेव चोडऱाधाम के लिए डीजे, बोल बम के जयकारों के साथ भव्य कांवर यात्रा निकाली गई। कांवर  यात्रा में सैकड़ों की संख्या में माताएं-बहनें व भाई शामिल थे।  बोल बम के जयकारों के साथ सभी ने हर्षोल्लास के साथ यात्रा को सफल बनाया।  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी जिला इकाई व नगर इकाई के पदाधिकारी व सदस्यगण सम्मिलित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का महत्वपूर्ण भूमिका रहा। हिंदू युवा मंच जिला इकाई केसीजी  ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
 


अन्य पोस्ट