खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 23 मई। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है बेदर्दी से संसाधनों की लूट की जा रही है। केंद्र सरकार की योजनाओं के पैसों का खुलकर दुरूपयोग किया जा रहा है। भाजपा इन दिनों गाँव और गरीब से सीधे जुड़े विषय को लेकर अभियान चला रही है चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान के अंतर्गत सोमवार को भाजपा के प्रमुख नेतागण खैरागढ़ नगर पालिका के अंतर्गत संचालित सोनेसरार वार्ड स्थित गोठान का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये। लगभग 1300 करोड़ रू की धनराशि इन गौठानों पर प्रदेश सरकार ने लगाई है यह धनराशि भारत सरकार के 14 वें वित्त,15 वें वित्त, डी एम एफ,जैसे मदों की राशि का अवैध रूप से जबरन मद परिवर्तन कर इतनी बड़ी राशि का दुरूपयोग किया गया है। गौठान के निरीक्षण मे पहुँचे चलबो गौठान खोलबो पोल के अभियान के दुर्ग संभाग प्रभारी व राजनांदगांव जिला पंचायत विक्रांत सिंह ने गौमाता के नाम पर किये गए भ्रष्टाचार को सबसे शर्मनाक बताया है।
उन्होंने कहा कि गोठान में 300 गाय रखने का नियम है परंतु यहाँ बमुश्किल 4 गाय हैं, उनके भी देखरेख का कोई इंतजाम नहीं है। न चारा है, न पानी है केवल एक चौकीदार के भरोसे गौ माता को अपने हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है। निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों ने कांग्रेस सरकार की भड़ास को विक्रांत सिंह के सामने रखते हुए बताया कि गौठान सिर्फ कागजों में संचालित हो रही है जमीनी स्तर में सिर्फ नाम मात्र है वार्डवासियों ने बताया कि गोबर खरीदी गौठान में नहीं होती बल्कि ट्रेक्टर में भरकर लाया गया है, साथ ही खाद के नाम पर जबरन मिट्टी को बोरी में भरकर किसानों को यह कहकर थमाया जाता है कि अगर तुमने यह खाद नहीं लिया तो तुम्हें डीएपी यूरिया खाद नहीं मिलेगा विक्रांत ने वार्डवासियों से खाद के संबंध में उसके उपयोगिता को लेकर किसानों से चर्चा किया।
जिस पर किसानों ने बताया कि मिट्टी युक्त यह खाद पिछले साल अपने खेतों में डाले थे लेकिन फसल को कोई फायदा नहीं हुआ।
इस दौरान विनय देवांगन, अनिल अग्रवाल, विकेश गुप्ता, चंद्रशेखर यादव, कमलेश कोठले, आयश सिंह, अजय जैन, रूपेश रजक, नन्द चंद्राकर, चंदू वर्मा, नीलिमा गोस्वामी, कीर्ति यादव,भगवानी कोठले, संतोष बंजारे, मुकेश भांडेकर, मंजीत सिंह, सहित भाजपाई मौजूद रहे।


