खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 15 मई । नेशनल लोक अदालत में मृतक यशवंत की पत्नी शारदा को 13 लाख रूपये मिले।
ज्ञात हो कि मृतक यशवंत वर्मा घटना दिनांक 13/08/2022 को ट्रांसपोर्टिंग का सामान भरकर वाहन चालक संदीप वर्मा के वाहन में योगेश्वर के साथ बैठकर रायपुर से खैरागढ़ आ रहे थे कि ठेलका चौक के आगे विपरीत दिशा से तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से आ रहे वाहन ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया गया जिससे यशवंत वर्मा को गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गई जो कि अपने परिवार में आजीविका चलाने वाला कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति था जिसकी पत्नी दो नाबालिग बच्चे और माता-पिता उनके ऊपर आश्रित हैं उनका दावा प्रकरण क्रमांक 94/2022 प्रकरण चला जोकि आज नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के रूप में 13 लाख रुपए का अवार्ड राशि पास हुआ।
इस नेशनल लोक अदालत में अवार्ड राशि पारित हुआ जिससे बेसहारों को अपनी आजीविका हेतु राशि प्राप्त हुई सहारा प्राप्त हुआ7जिससे उनका पूरा परिवार बहुत खुश हुए और आंखों से खुशियों के आंसू छलक ने लगे उनका परिवार यह सोचकर खुश हुए कि अवार्ड राशि से अब और उनकी दैनिक आवश्यकताएं भी पूरी हो पाएंगी इस पूरी प्रक्रिया के लिए तालुका विधिक सेवा समिति लोक अदालत टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद किए और लोक अदालत को गरीबों का मसीहा बताकर पुन:अपना धन्यवाद ज्ञापित की।


