खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

भालू ने ग्रामीण पर किया हमला, जख्मी
14-May-2023 2:48 PM
भालू ने ग्रामीण पर किया हमला, जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 14 मई। तेंदूपत्ता तोडऩे गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

झिरिया सर्किल अंतर्गत आने वाले मड़वाभाठा बीट क्रमांक पी 51 में तेन्दूपत्ता तोडऩे गए एक ग्रामीण बसंतराम कंवर पिता दशरुराम कंवर (45 वर्ष) निवासी मड़वाभाटा के ऊपर भालू ने शनिवार सुबह  करीब 8 बजे खूनी हमला कर दिया, जिससे ग्रामीण लहूलुहान हो गया।

 आसपास तेंदूपत्ता तोड़ रहे अन्य  ग्रामीणों ने जब देखा कि भालू ने हमला कर दिया है तो बीच बचाव में जोर जोर से हल्ला किए। पत्थर और अन्य सामानों की मदद लेकर भालू को जैसे-तैसे वहां से भगाया गया। समय रहते अगर ग्रामीणों ने भालू को न भगाया होता तो युवक की जान भी जा सकती थी। आनन-फानन में ग्रामीण को छुईखदान अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।  ज्ञात हो कि भालू के हमले के बाद ग्रामीण काफी सहम गए हैं। विभाग ने ग्रामीणों को जंगल के अंदर हिस्से में जाने मना किया है तथा समूह में रहने की अपील की है।  वन विभाग गंडई के रेंजर आरपी टंडन ने बताया कि पीडि़त को तत्काल सहायता करते अस्पताल ले जाया गया है। वन्य प्राणी जअधिनियम के तहत पीडि़त को सहायता दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट