खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 11 मई। जिले में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित कराने नई डीएसपी प्रतिभा लहरें में शहर के चौक चौराहों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में नव पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरें को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दी गई कमान।
खैरागढ़ के हाई ट्रैफिक एरिया में जाकर ट्रैफिक बढऩे के कारणों का किया गया मूल्यांकन। भीड़ भाड़ रहने वाले बैंकों, होटलों, दुकानों में जाकर वाहन पार्किंग को सुधारने हेतु दिया गया समझाइश।
इस दौरान एएसआई शक्ति सिंह, तथा थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास तथा पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में हमरा स्टाफ थाना खैरागढ़ के खैरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत खैरागढ़ के सबसे भीड़भाड़ इलाके में वाहनों के अव्यवस्थित पार्किंग एवं आवागमन से यातायात समस्या को दूर करने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरें को ट्रैफिक व्यवस्था की कमान सौंपी है, जिसके फलस्वरूप आज खैरागढ़ राजनांदगांव मार्ग के सबसे व्यस्त जगह जिनमें बैंक, होटल, बस स्टैंड, चौपाटी एरिया से लेकर इतवारी बाजार तक मार्ग व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को सुधारने हेतु निरीक्षण कर बैंक होटल,दुकानों शैक्षणिक संस्थानों में जाकर उन्हें उनके यहां आने वाले वाहनों को मार्ग के ऊपर ना रखकर अपने अपने संस्थान के सामने सीमा के अंदर रखने हेतु हिदायत दिया गया नहीं मानने पर चालानी कार्रवाई करने की बात भी बोली गई है किसी भी हाल में मार्ग में वाहन नहीं खड़ा करने हेतु हिदायत दिया गया है।
इसी तारतम्य में सहकारी बैंक खैरागढ़ के स्टाफ एवं वहां पर आए लोगों से चर्चा कर बैंक के बाहर खड़े होने वाले वाहनों को बैंक के पीछे एवं अन्य पार्किंग व्यवस्था करवा कर रखने की हिदायत दी गई है।
इसी प्रकार नो पार्किंग जोन एवं पार्किंग व्यवस्था का सूचना पटल लगाकर पार्किंग व्यवस्था हेतु एक व्यक्ति पृथक से लगाने हेतु अपील की गई है। पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के क्रम मे मुख्य मार्ग में पडऩे वाले संस्थानों के प्रबंधक एवं दुकान संचालकों की मीटिंग ली जा कर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने का प्रयास जारी है।


