खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

केसीजी में चला ‘चालान नहीं समाधान’ अभियान वाहन चालकों को दी समझाईश
30-Apr-2023 3:34 PM
केसीजी में चला ‘चालान नहीं समाधान’ अभियान   वाहन चालकों को दी समझाईश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़/राजनांदगांव, 30 अप्रैल। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पुलिस ने यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत ‘चालान नहीं समाधान’ कार्यक्रम के तहत 100 वाहन चालकों को समझाईश दी, वहीं 15 मोटर साइकिलों में नंबर प्लेट पर नंबर नहीं होने से मौके पर ही पेंटर द्वारा नंबर लिखवाया गया। साथ ही 12 छोटे-बड़े वाहनों का लाईसेंस बनवाने की प्रक्रिया की गई और 8 छोटे-बड़े वाहनों का बीमा करवाया गया। अभियान के अंतर्गत मौके पर अपने वाहनों की कमियां पूरी करने वाले को गुलाब देकर प्रोत्साहित किया गया।

 अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ़ लालचंद मोहले के निर्देशन एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व में  शनिवार को खैरागढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत नया बस स्टैंड खैरागढ़ में यातायात जागरूकता अभियान चलान नहीं समाधान कार्यक्रम चलाया गया। इसमें 100-150 लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराते नियमों का पालन करने समझाईश दी गई। साथ ही अभियान के तहत जिन-जिन वाहनों में कमियां पाई गई, जिसे मौके पर ही वाहनों में पायी गई कमियों को वाहन चालाकों को बताते तत्काल दुरूस्त करवाया गया, जिन वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों की कमिया को मौके पर ही दुरूस्त करवाया गया, उन्हें पुलिस विभाग द्वारा गुलाब देकर प्रोत्साहित किया गया।

यातायात जागरूकता अभियान चालान नहीं समाधान कार्यक्रम में मौके पर ही 15 मोटर साइकिलों का नंबर प्लेट पर नंबर नहीं होने से मौके पर ही पेंटर द्वारा नंबर लिखवाया गया एवं 12 वाहन चालकों का लाईसेंस बनवाने का प्रकिया की गई व 8 बड़े एवं छोटे वाहन चालकों का बीमा करवाया गया। यातायात जागरूक अभियान चालान नहीं समाधान का प्रचार-प्रसार एवं क्षेत्र के जनता को बढ़-चढक़र इस अभियान में शामिल होकर इस अभियान का लाभ लेने प्रेरित करते शामिल होने की अपील की गई।  साथ ही यातायात नियमों का पालन करने नशे की हालत में वाहन न चलाने एवं वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने व मोटर साइकिल चालको को हेलमेट पहनने तथा कार चालाकों को सीट बेल्ट लगाने समझाईश दी गई।

कार्यक्रम में खैरागढ़ थाना स्टॉफ उनि. शक्ति सिंह, सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर, कोमल मिंज, प्र.आर. गजाधर भुआर्य, आर. 660 डुलेश्वर साहू, आर. प्रदीप पाल, शिवलाल वर्मा, मणिशंकर वर्मा, आर लक्ष्मण साहू का विशेष योगदान रहा है।


अन्य पोस्ट