खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
2566 में 1061 रहे गैरहाजिर
गंडई, 30 अप्रैल। जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में चयन किए जाने को लेकर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा का आयोजन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ के लिए छुईखदान ब्लाक में 80 बच्चों का चयन किया जाना था। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए ब्लाक में 17 सेंटर बनाया गया था। जिसमें 2566 बच्चों ने फार्म भरे थे। उक्त 2566 बच्चों में से 1505 बच्चों ने परीक्षा दिलाया एवं 1061 बच्चे अनुपस्थित रहे।
बताया गया कि छुईखदान में 4 परीक्षा सेंटर, गंडई में 03, साल्हेवारा में 02, सडक़ अतरिया, उदयपुर, बुंदेली, पैलीमेटा, धोधा, पेंडरवानी, रामपुर एवं मोहगांव में 01-01 सेंटर बनाया गया था। इस प्रकार कुल 17 सेंटर बनाया गया था। जिसमें छुईखदान में 502, गंडई में 298, साल्हेवारा में 112, सडक़ अतरिया में 88, उदयपुर में 88, बुंदेली में 67, पैलीमेटा में 73, धोधा में 79, पेंडरवानी में 78, रामपुर में 60, मोहगांव में 59 बच्चों ने परीक्षा दिलाया है। सुबह 11. 30 बजे से 1.30 बजे तक परीक्षा का समय था। जिसमे कुल 1505 बच्चों ने परीक्षा दिलाया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आरके डड़सेना ने बताया कि सेंटर का चयन दिल्ली से होता है। इस कारण इस प्रकार की समस्याओ का सामना पालकों और बच्चों को करना पड़ता है। इस बात की जानकारी संबंधित उच्च अधिकारियों को दिया जाएगा और समन्वय बनाकर अगली बार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


