खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

ट्रैक्टर की ठोकर, बाइक सवार की मौत
08-Nov-2022 2:29 PM
ट्रैक्टर की ठोकर, बाइक सवार की मौत

गंडई, 8 नवंबर। गंडई के वार्ड नंबर 02 में रहने वाले राज मिस्त्री की ट्रैक्टर-ट्रॉली के चक्के में दबने से मौत हो गई। बताया गया कि जब वो पंडरिया से गंडई बाइक से जा रहा था, तभी स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से चक्के में दब गया।  गंडई सरकारी अस्पतल ले जाया गया, जहां से दुर्ग भेजा गया। दुर्ग ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।

मृतक कृष्णा यादव के बड़े भाई किशनलाल यादव ने बताया कि ट्रैक्टर चालक नारोत्तम नेताम द्वारा तेज व लापरवाही पूवर्क ट्रैक्टर चलाने से ट्रॉली के पीछे तरफ ठोकर लगने से मेरा भाई कृष्णा यादव मोटर साइकिल सहित गिर गया। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे पहिया सें दब गया। जिससे मेरा भाई के दाहिना गाल,  दाढी, सीना,  दोनों हाथ के कलाई, हथेली,  दाहिने कमर में गंभीर चोंट लगकर खून निकल रहा था। जिसकी सूचना पाकर मौके पर जाकर संजय यादव, तुला यादव के साथ इलाज हेतु शासकीय अस्पताल गंडई ले जाकर भर्ती किए, उसके बाद डॉक्टर द्धारा शंकराचार्य अस्पताल दुर्ग रिफर करने पर इलाज हेतु दुर्ग ले जा रहे थे, जो रास्ते में खतम हो गया। उसके बाद वापस गंडई आए।

शासकीय अस्पताल गंडई में मृतक के शव को मरचुरी में रखवाया गया है। उक्त मामले पर गंडई थाना में धारा 304-ए दर्ज किया गया है।
 


अन्य पोस्ट