कवर्धा
बारदाने से भरी मेटाडोर पलटी
20-May-2021 5:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 20 मई। विकासखंड मुख्यालय से लगे हुए बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम लेन्जाखार में कल सुबह बारदाने से भरी मेटाडोर पलट जाने की घटना घटी।
मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर मध्य प्रदेश की गाड़ी स्वराज माजदा एमपी 20 जी ही 6925 बारदाना भरकर तिल्दा रायपुर की ओर आ रही थी। सवेरे सवेरे 4 बजे के आसपास ड्राइवर को ग्राम लेन्जाखार में छोटू ढाबा के पास झपकी आ गई जिससे गाड़ी सडक़ से नीचे उतर कर पलट गई।
गाड़ी पलटने से उसमें सवार ड्राइवर कंडक्टर बाल-बाल बच गए। अभी हाल में ही बोड़ला थाना क्षेत्र में नगर के बाईपास में एक आलू से भरी ट्रक भी ड्राइवर को झपकी आ जाने से सडक़ के नीचे उतर कर पलट गई थी। इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे