कवर्धा
बिलाल-अफज़ल बने उपाध्यक्ष
18-May-2021 5:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कवर्धा, 18 मई। ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन कवर्धा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ़ खान ने कवर्धा जिले में संगठन को विस्तार देते हुए जिले के उपाध्यक्ष पद पर बिलाल गांधी, और अफज़ल खान को नियुक्त किया। वहीं सचिव के पद पर मोहम्मद गुलबशर को और विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी युवा वकील शीबा खान को दिया गया। जिले के मीडिया प्रभारी के पद पर रियाज अत्तारी को नियुक्त किया गया।
अध्यक्ष हनीफ़ खान व फाउंडेशन के सदस्यों, जिले के संरक्षकगण शमीम खान, शुभान हाशमी, अब्दुल सईद, इस्माइल खान और संभाग अध्यक्ष तौसीफ खान ने सभी को बधाई दी और सभी को समाज की भलाई, जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रयास करने की बात कही। शमीम खान ने कहा कि जिला अध्यक्ष हनीफ़ खान के नेतृत्व में निश्चित ही यह फाउंडेसन समाज की हित में बेहतर से बेहतर कार्य करता रहेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे