कवर्धा
चिल्फी घाटी में स्कूटर से भरी कंटेनर पलटी, चालक-परिचालक जख्मी
10-May-2021 7:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 मई। एनएच-30 चिल्फी घाटी में शनिवार शाम 5 बजे घाट उतरते वक्त स्कूटर से लदी एक कंटेनर पलट गई, जिसमें चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के विषय में जानकारी देते हुए चिल्फी थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि कंटेनर पीबी10 एफबी 9703 स्कूटर से भरी रायपुर की ओर जा रही थी, टर्निंग में अनियंत्रित होकर कंटेनर पलट गई, जिसमें चालक गौतम दत्त शर्मा एवं अनुराग गौतम को गंभीर चोटें आई। सूचना मिलने पर टीम पैंथर 112 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे