कवर्धा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कवर्धा, 30 जनवरी। कबीरधाम पुलिस ने वर्दी में शराब सेवन और सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीन आचरण के एक मामले में आरक्षक को सेवा से पदच्युत किया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर विभागीय जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।
रक्षित केंद्र कबीरधाम में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 126 अभिषेक लकड़ा के विरुद्ध आरोप था कि वह 30 अप्रैल 2025 को वर्दी की अवस्था में शराब का सेवन कर कवर्धा स्थित एक निजी शोरूम पहुंचा और वहां मौजूद कर्मचारियों व आम नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार किया। शोरूम संचालक की सूचना पर थाना कवर्धा पुलिस द्वारा मौके पर तस्दीक की गई।
पुलिस के अनुसार, आरक्षक को समझाइश दी गई, लेकिन उसके व्यवहार में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे थाना लाया गया और जिला अस्पताल कवर्धा में चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा अत्यधिक शराब सेवन की पुष्टि की गई।
मामले में विभागीय जांच की गई। जांच प्रक्रिया के दौरान अभियोजन साक्ष्य, दस्तावेज और संबंधित अभिलेखों का परीक्षण किया गया। जांच में आरोप प्रमाणित पाए गए। विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार, आरक्षक के विरुद्ध पूर्व में भी अनुशासनहीनता, शराब सेवन और अनधिकृत अनुपस्थिति से संबंधित मामलों में दंडात्मक कार्रवाई की जा चुकी थी, जिनमें निंदा और वेतनवृद्धि रोकने जैसी सजाएं शामिल थीं।
जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा आरक्षक अभिषेक लकड़ा को सेवा से पदच्युत करने का आदेश पारित किया गया।
पुलिस विभाग ने यह भी बताया कि इससे पहले ड्यूटी के दौरान शराब सेवन और अनुशासनहीनता के मामलों में तीन अन्य आरक्षकों—आरक्षक 52 अनिल मिरज, आरक्षक 517 आदित्य तिवारी और आरक्षक चालक 272 राजेश उपाध्याय—को विभागीय जांच के बाद सेवा से हटाया जा चुका है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान शराब सेवन और अनुशासनहीन आचरण को गंभीर कदाचार माना जाता है और ऐसे मामलों में आगे भी विभागीय नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


