कवर्धा

भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना में श्रमिकों के लिए कैंटीन शुरू
25-Jan-2026 6:37 PM
भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना में श्रमिकों के लिए कैंटीन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 25 जनवरी। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना में कार्यरत श्रमिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज बसंत पंचमी के अवसर पर शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के अंतर्गत जिले की पहली श्रमिक कैंटीन का शुभारंभ किया गया। इस कैंटीन के प्रारंभ होने से कारखाना में कार्यरत श्रमिकों को अब सस्ती दर पर पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो सकेगा।

 उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के विशेष प्रयासों से तथा जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन के सहयोग से भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के श्रमिकों को कैंटीन सुविधा की सौगात मिली है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में श्रम विभाग एवं कारखाना प्रबंधन के समन्वय से इस योजना को धरातल पर उतारा गया, जिससे जिले को पहली बार श्रमिकों के लिए संचालित अन्न योजना कैंटीन की सुविधा प्राप्त हुई है।

भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना के एमडी जीएस शर्मा ने बताया कि केन्टीन का संचालन दुर्ग की कम्पनी मेसर्स आर.के. एसोसियेट्स के द्वारा किया जा रहा है। इस कैंटीन के माध्यम से श्रमिकों को मात्र 5 रूपये में उच्च गुणवत्ता एवं पौष्टिक भोजन उपलबध कराया जाएगा। कैंटीन सप्ताह में 6 दिन, प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक संचालित होगी। सप्ताह के सभी छह दिनों के लिए अलग-अलग मेनू निर्धारित किया गया है, जिसमें चालव, दाल, अचार, सलाद, सूखी सब्जी, रसेदार सब्जी तथा गर्मी के मौसम में छाछ जैसी पौष्टिक वस्तुएं शामिल हैं।

उन्होनें बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना श्रम विभाग की एक अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत श्रमिकों से प्रति थाली केवल 5 रूपये लिए जाते हैं, जबकि शेष राशि शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में वहन की जाती है। इस पहल से श्रमिकों को सस्ता एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध होने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और कार्यक्षमता में भी सकारात्मक सुधार होगा। शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के अंतर्गत केन्टीन के उद्घाटन कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ एवं समृद्ध किसान संघ अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधिगण, कारखाना के अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं किसान उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट