कवर्धा

पिता-बुआ की हत्या, आरोपी बंदी
19-Aug-2025 7:11 PM
पिता-बुआ की हत्या, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 19 अगस्त। पारिवारिक झगड़े के दौरान पिता और बुआ की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 17 अगस्त को थाना पिपरिया क्षेत्र के ग्राम इंदौरी में जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर पारिवारिक झगड़े के दौरान रामकुमार काठले (38 वर्ष) ने अपने पिता नरायण काठले एवं बुआ धरमीन बाई पर लोहे के सब्बल से प्राणघातक हमला कर उनकी हत्या कर दी।  घटना की सूचना हरिचन्द्र काठले ने दी। जिसके आधार पर मौके पर देहाती नालसी दर्ज कर धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता में मामला पंजीबद्ध किया गया।  थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पंचनामा, देहाती मर्ग एवं अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट