कवर्धा

टेंडर के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
18-Aug-2025 3:46 PM
टेंडर के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बोड़ला , 18 अगस्त। जिले के नगर पंचायत बोड़ला के शहर कांग्रेस कमेटी बोड़ला द्वारा नगर   पंचायत बोड़ला के वार्ड क्रमांक 10 में निकले टेंडर के विरोध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बोड़ला को ज्ञापन सौंपकर फर्जी टेंडर निरस्त करने की मांग की गई।

ज्ञापन में उल्लेख है कि वार्ड क्रमांक 10 में लगभग 26 लाख रुपए के काम की टेंडर निकाली गई है, जिसमें से अधिकांश कार्य दो महीना पूर्व किया जा चुका है और अभी बैक डेट में टेंडर लगाया गया, इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा पूर्व में 20 लाख रूपये से गार्डन बनाया गया था, उसे पूरी तरह से तालाब गहरीकरण से निकली मिट्टी से गार्डन को पाट दिया गया है उसी पाटे गए गार्डन के नाम से समतलीकरण का 3.16 लाख रुपए का टेंडर लगाया गया है जबकि समतलीकरण का कार्य हो चुका है तालाब खनन का कार्य बरसात के पूर्व किया जा चुका है जबकि अभी तालाब गहरीकरण के नाम पर 9.95 लाख रुपए का टेंडर लगाया गया है जीरो गिट्टी प्रदाय कार्य का काम भी हो चुका है और उसके नाम पर अभी 4.12 लाख रुपए का टेंडर लगाया गया है ।

इसके अलावा मंच निर्माण कार्य 2.96 लाख, विभिन्न विकास कार्य 3.69 लाख, शौचालय मरम्मत कार्य 0.70 लाख, भवन मरम्मत कार्य 0.48 लाख, कच्ची नाली निर्माण कार्य 0.93 लाख, पुताई कार्य 0.70 लाख, इन समस्त कार्यों की टेंडर निकाली गई है जिसमें से अधिकांश कार्य बिना टेंडर के ही पूर्व में कराई जा चुकी है समस्त कार्य जो हो चुका है, जिसकी टेंडर निकाली गई है उन समस्त टेंडर को निरस्त करने की मांग शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई.

टेंडर निरस्त न करने की स्थिति में नेशनल हाइवे में चक्काजाम किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान रामचरण साहू भागवत पटेल मुखनि निर्मलकर दीपक मागरे विसर्जन धुर्वे  बंटी खान राकेश यादव पूरन मानिकपुरी हरिप्रसाद बंजारे प्रमोद यादव इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट