कवर्धा

आयुर्वेदिक नर्स की नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी बंदी
18-Aug-2025 3:45 PM
आयुर्वेदिक नर्स की नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 18 अगस्त। शासकीय आयुर्वेदिक नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आवेदक राजेश कुमार धुर्वे ने थाना पंडरिया में आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि पवन कुमार कुर्रे दमापुर थाना पंडरिया जिला कबीरधाम ने उसकी पत्नी को शासकीय आयुर्वेदिक नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग माध्यम से 2,76,500 ले लिया है और आज तक पैसा मांगने पर वापस नहीं कर रहा है। प्रार्थी के आवेदन पर थाना पंडरिया में धारा 318 (4 ) दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।

थाना प्रभारी नितिन कुमार तिवारी ने पवन कुमार कुर्रे पिता दूज राम कुर्रे को थाना पंडरिया में लाकर पूछताछ की। पूछताछ करने पर पता चला कि पवन कुमार कुर्रे एक शातिर किस्म का अपराधी है वह इससे पूर्व में भी ठगी संबंधी अपराध घटित कर चुका है। पवन कुर्रे के विरुद्ध इससे पूर्व में थाना कुदुर में अपराध दर्ज किया जा चुका है। पवन कुर्रे ग्रामीण एवं जंगली क्षेत्र के पुरुष एवं महिलाओं को स्वयं आयुर्वेद डॉक्टर बनकर नौकरी लगने का झांसा देता है।

पतासाजी दौरान पता चला कि पवन कुर्रे ने अपना नाम बदलकर रेंगखार क्षेत्र झलमला क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं को नौकरी का झांसा दिया है और उनसे पैसे की वसूली की है जिससे संबंधित ग्रामीणों को थाना बुलाकर पूछताछ की गई और सूचना को सही पाया गया। आरोपी द्वारा आसपास के क्षेत्र में किए गए अपराध की जानकारी एकत्रित की जा रही है।

थाना पंडरिया पुलिस द्वारा  आरोपी को अपराध का दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है एवं न्यायिक रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

पुलिस ने सभी आमजन से अपील है कि वह सतर्क रहे एवं  यदि कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी या अन्य किसी क्षेत्र में नौकरी लगने के नाम पर पैसा मांगता है तो उसकी जानकारी तत्काल थाने में दें ताकि सही समय पर उचित कार्रवाई की जा सके।


अन्य पोस्ट