कवर्धा

वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर
11-Aug-2025 8:04 PM
वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 11 अगस्त। रविवार शाम कबीरधाम जिले के नगर पंचायत बोड़ला बाईपास पर  एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मोटरसाइकिल का अगला पहिया चूर-चूर हो गया।

घायल की पहचान अजीत यादव (25 वर्ष) पिता धनुष यादव, निवासी ग्राम कुकर्रा, थाना गढ़ी, जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। हादसे के समय युवक ने हेलमेट नहीं पहना था।

डायल112के आरक्षक झुलु राम एवम वाहन चालक गोविंद   की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया, जहां इलाज कर रहे डॉक्टर कुजूर ने ने उसे मेजर हेड इंजरी बताया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट