कवर्धा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बोड़ला, 8 अगस्त। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के ग्राम मांदीभाटा में एक आदिवासी ने डंडे से पीट-पीट कर कोटवार की हत्या कर दी। घटना के बाद बोड़ला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 4 बजे के आसपास भीरा पंचायत के कोतवार नरेंद्र दास मानिकपुरी पिता भगवानी मानिकपुरी मांदीभांठा गया हुआ था। इस दौरान वह आरोपी चैन सिंह के घर में बैठकर शराब पी रहा था।
शराब पीने के दौरान ही आरोपी चैन सिंह और नरेंद्र के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई और पास में भिड़ पड़े और डंडे से नरेंद्र मानिकपुरी ने पहले चैन सिंह पर वार किया, फिर चैन सिंह ने डंडा को छुड़ाकर उसके ऊपर हमला कर दिया, जिससे नरेंद्र मानिकपुरी बेहोश होकर गिर गया। बेहोश होकर गिरने के बाद चैन सिंह के पड़ोसी और उसके परिजनों ने नरेंद्र मानिकपुरी के घर जाकर घटना की सूचना दी।
जिस पर उसकी पत्नी और भाई बुधवार शाम 7 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाने प्रबंध करने लगे। इसी बीच डायल 112 की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और डायल 112 की टीम के द्वारा नरेंद्र मानिकपुरी को अस्पताल लाया गया, जहां पहले से उसकी मौत हो गई थी। गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतक कोटवार नरेंद्र मानिकपुरी के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपी चैन सिंह बैगा को गिरफ्तार कर गुरुवार की दोपहर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है।


