कवर्धा
अवैध रूप से पान मसाला व तंबाकू का परिवहन करते ट्रक पकड़ाया
03-Jul-2025 6:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 3 जुलाई। अवैध रूप से पान मसाला व तंबाकू का परिवहन करते ट्रक पकड़ा गया।
पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार कबीरधाम पुलिस द्वारा थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत सक्रियता से की जा रही जांच-पड़ताल के दौरान एक ट्रक क्रमांक एचआर 55 एके 9119 को रोककर जांच की गई। ट्रक में दिल्ली पंजाब आसाम रोड लाइंस के माध्यम से भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद—100 बोरी पान मसाला तथा 20 बोरी च्युइंग तंबाकू का परिवहन किया जा रहा था।
जांच के दौरान ट्रक में गुटखा और जर्दा सामग्री पाए जाने पर वाहन को तत्काल थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया है तथा मामले की विस्तृत जांच जारी है।
ट्रक चालक की पहचान सुरजीत सिंह बरखेड़ा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
जांच उपरांत प्रकरण में विधि अनुसार कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे