कवर्धा

नाला से अवैध रूप से रेत खुदाई, जब्त
01-Mar-2023 6:16 PM
नाला से अवैध रूप से रेत खुदाई, जब्त

वन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 1 मार्च। वन परिक्षेत्र रेंगाखार के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 130 एवं 132 तथा राजस्व नाला से चोरी छिपे परिवहन कर संग्रहण किए गए रेत को वन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जब्त कर अपराध पंजीबद्ध किया है।      

वन परिक्षेत्र रेंगाखार के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 130 एवं 132 तथा राजस्व नाला से अवैध रूप से उत्खनन कर संग्रहित किए गए रेत की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा, उप वनमंडलाधिकारी सहसपुर लोहारा, तहसीलदार रेंगाखार एवं वन परिक्षेत्र की स्थानीय मैदानी अमलों की संयुक्त टीम के द्वारा संयुक्त स्थल निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान भूमि स्वामी सिंगराम टेकाम निवासी समनापुर के निजी भूमि में 1008 घ.मी. रेत अनिल यादव समनापुर के द्वारा अवैध रूप से रेत संग्रहित करके रखा गया था। जिसे संयुक्त टीम द्वारा जब्त कर अनिल यादव के विरूद्ध मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट