कवर्धा
ट्रक ने गाय को कुचला, ऑपरेशन कर बचाई जान
07-Aug-2021 6:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कवर्धा, 7 अगस्त। पंडरिया के तहसील चौक के पास ट्रक ने छोटे से बछिया के पीछे दोनों पैरों को कुचल दिया। समिति को सूचना मिली तो हमारे पूरी टीम के डॉक्टर शुभेन्द्र व साथियों ने रात भर ऑपरेशन किया, किंतु अब वह जीवन भर के लिए पीछे के दोनो पैर खो चुकी है।
सुमीत तिवारी ने बताया कि हमारी समिति 2 वर्षो से ऐसी घटना देख रही है किंतु कल का जो केस है वो सामान्य व्यक्ति देख नही पाएगा और जिंदगी और मौत के बीच उंस बछड़े का तडफ़ना हमारी टीम के लिए भारी पड़ रहा है मैं ये कहना चाहता हु की अब और इस तरह की घटना हम नही देखना चाहते या तो गौमाता के ठीक होने तक का हिम्मत हारने तक का ही समय शासन-प्रशासन के पास बचा है यदि इन कुछ दिनों में इनके लिए कोई व्यवस्था नही बनाते तो इसी तड़पती गौमाताओ को लेकर हम बीच सडक़ में बैठ कर प्रदर्शन करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे