कांकेर

शराब के साथ एक गिरफ्तार
16-Jul-2021 6:03 PM
शराब के  साथ एक गिरफ्तार

कांकेर, 16 जुलाई। अवैध षराब की विक्री के लिए ले जाते गुरवार को एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 
कोरर थानांतर्गत धनेलीकन्हार  निवासी राजकुमार मंडावी कल दोपहर  लगभग 1 बजे  धनेली कन्हार से कोदागांव की ओर एक थैले में षराब की बोतलें रख कर बेचने ले जा रहा था । मुखबिर की सूचना पर कोरर पुलिस ने मार्ग पर उसे पकड़ लिया। थैले में रखे 18 नग गोवा कीमत 130 रूपए की दर से 2340 रूपए का शराब मिला। पुलिस ने आरोपी राजकुमार को आबकारी एक्ट की धारा 34 -1 के तहत गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया।  

 


अन्य पोस्ट