कांकेर
जवानों ने 14 फीट ऊंचे नक्सल स्मारक को किया ध्वस्त
13-Sep-2025 10:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 13 सितंबर। बीएसएफ के जवानों ने 14 फीट ऊंचे नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। जिले के परतापुर थाना अंतर्गत वाट्टेकल के जंगल में नक्सलियों ने स्मारक बनाया था।
नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 47 बटालियन बीएसएफ, पाखंजूर के जवानों ने कांकेर जिले के परतापुर थाना अंतर्गत वाट्टेकल के जंगल में नक्सलियों द्वारा बनाया गया 14 फीट ऊँचा शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया।
बारिश के चलते और दुर्गम रास्तों से जवानों ने वालेर नदी और कई नालों को पार करते हुए वाट्टेकल और परालमस्पी के गहरे जंगलों तक पहुंचकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। गश्त के दौरान जवानों को मृत नक्सली नागेश का स्मारक मिला, जिसे तुरंत उखाडक़र नष्ट कर दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


