कांकेर
गणेश समिति झांकी का सम्मान
09-Sep-2025 10:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चारामा, 9 सितंबर। श्री श्री सिद्धि विनायक सेवा समित परिवार द्वारा सभी गणेश समिति झांकी को सम्मान कर स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कैलाश काटोलिया उपाध्यक्ष कमलेश रानू सेन सचिव मुकेश शर्मा महेंद्र नायक तेजेंद्र साहू रवी मंगतानी पिंटू खान पप्पु खान सोनू खान ताहिर खान राजू सोनी सुरेंद्र साधवानी मनोज सोनवानी दीपक मालिक महेश भोजवानी हुमत खत्री नरेश वच्चानी अशोक सोनी संदीप नागराज पवन देवांगन एवं सभी समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे