कांकेर

शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप, बंदी
06-May-2025 10:21 PM
 शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 6 मई। नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किय।

वार्षिक परीक्षा समाप्त होने के बाद नाबालिग बेटी के घर वापस नहीं आने पर एक सप्ताह तक रिश्तेदारों के यहां पता तलाशी करने के बाद कहीं भी पता नहीं चला। हताश होने के बाद पिता ने पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। नाबालिग के नहीं मिलने की रिपोर्ट 10 अप्रैल को कांकेर थाने में दजऱ् कराई गई।

 लडक़ी के पिता ने रिपोर्ट में बताया है कि वार्षिक परीक्षा के बाद से  अभी एक सप्ताह पहले उसकी बेटी माटवाड़ा ग्राम थाना कांकेर स्थित अपने मामा के घर पर रही है। 09 अप्रैल को को लगभग 11 बजे दिन में उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि उसकी  बेटी मामा के घर में नहीं है। आसपास और रिश्तेदारों से फोन कर जानकारी ली गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

प्रार्थी को संदेह हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी  को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। रिपोर्ट के आधार पर थाना कांकेर में धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। सायबर सेल कांकेर और तैनात मुखबिर की सहायता से अपहृता और आरोपी की तलाश की जा रही थी।

 मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर लव कचलाम निवासी आंधेवाड़ा, थाना कोड़ेकुर्से, जिला कांकेर को ग्राम आंधेवाड़ा में होने की खबर मिली। खबर मिलते ही पुलिस टीम वहां रवाना हुई। पुलिस ने वहां पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और  अपहृता को सरंक्षण में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाना कबूल किया। अपराध की पुष्टि होने पर  धारा 64(1), 64(2)(एम), 65(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला कायम किया गया। आरोपी लव कचलाम  को आज 6 मई को 11 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।

जहां जमानत नहीं मिलने पर उसे जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट