कांकेर

रेप से युवती गर्भवती, आरोपी मुस्लिम युवक की बीच चौराहे पिटाई, जूते की माला पहनाई
05-May-2025 11:29 PM
रेप से युवती गर्भवती, आरोपी मुस्लिम युवक की बीच चौराहे पिटाई, जूते की माला पहनाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 5 मई। शादी का झांसा देकर लम्बे समय तक रेप करते रहे मुस्लिम युवक को रविवार को भानुप्रतापपुर के चौराहे में स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की और जूते की माला पहनाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जाता है कि भानुप्रतापपुर में युवक रुखसार, क्रेन और कांकेर रोड़ पर कैफे का संचालन करता है। आरोपी का नाम असलम खान बताया जा रहा है। आरोपी ने एक हिन्दू युवती को अपने कैफे में काम करने के लिए रखा था और शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार रेप करता रहा। जिससे युवती गर्भवती हुई। आरोपी ने लगातार दो बार युवती का गर्भपात कराया था।

 युवती तीसरी बार गर्भवती हुई तो आरोपी द्वारा फिर गर्भपात कराने के लिए युवती के ऊपर दबाव बनाया। पीडि़ता परेशान हो गई और इसकी जानकारी भानुप्रतापपुर के हिंदू संगठन के लोगों को दी।

 उसके बाद रविवार को बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोगों ने युवक को पकडक़र जमकर मारपीट की और चप्पल की माला पहना दी। इसके बाद थाना ले जाकर युवती की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने पीडि़ता का बयान लेकर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


अन्य पोस्ट