कांकेर
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा 14 से
11-Dec-2024 10:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चारामा, 11 दिसंबर। चारामा नगर सनातन सेवा समिति द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 14 से 20 दिसंबर तक किया जा रहा है ।
कथावाचक पं. रामानुज युवराज पांडे होंगे। आयोजक समिति के प्रमुख दिनेश देवांगन (संचालक डीजे बजार) दीपक चद्राकर (लक्ष्मी बीज भंडार) बिहार देवांगन (वार्ड 03 पार्षद) रुपेश देवांगन, राज दवांगन, विकास देवांगन, पुरुषोत्तम सिन्हा, अंकित जैन, नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन सभी वार्डों के घर में जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र और अंग वस्त्र भेट कर कथा में उपस्थित होने की अपील कर रहे हैं कि यह आयोजन सिर्फ कथा श्रवण का आयोजन नहीं है, बल्कि आत्मा को शद्ध करने, जीवन के गुरु अर्थ समझने और श्रीमद् भागवत की दिव्य संदेश का अनुभव करने का भी सुनहरा अवसर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे