कांकेर
करंट से मवेशी की मौत
29-Jun-2023 9:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कांकेर, 29 जून। विद्युत लाइन की चपेट में आने से परसोदा में एक मवेशी की मौत हो गई। मवेशी मालिक ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व मुआवजे की मांग की है। घटना ग्राम परसोदा की है, जहां एक खेत में लगे ट्रांसफार्मर केबल सर्किट से विद्युत लाइन की चपेट में आने से देवकुमार साहू परसोदा निवासी की एक मवेशी की मौत हो गई। मालिक ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करा कर मवेशी की पीएम करवाने और मुआवजा की मांग की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे