कांकेर

बाइक से गांजा ले जाते एक गिरफ्तार
12-Dec-2021 9:48 PM
बाइक से गांजा ले जाते एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 12 दिसंबर।
बाईक से गांजा ले जाते हुए बांदे पुलिस ने शनिवार की संध्या एक युवक को इरपानार से मरोड़ा ले जाते हुए रास्ते में पकड़  लिया। आरोपी के खिलाफ  धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना बांदे थाना क्षेत्र की है । बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ईरपानार की ओर से एक युवक के  मोटर सायकल से गांजा ले जाने की सूचना मुखबिर से मिली। बांदे पुलिस कुरेनार बीएसएफ  कैम्प पहुंच आरोपी को पकडऩे जवानो की मदद कुरेनार कोदाल नाला पहुंची। जहां मुखबीर द्वारा बताये एक युवक मोंटरसायकल  क्रं सीजी 04 एमए 6681 से इरपानार की ओर से आ रहा था पुलिस ने संदेही को रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी में मोटरसायकल की डिक्की में पीला, हरा कलर के थैले में  4 सौ ग्राम गांजा मिला।  पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है।

पुलिस पूछताछ से युवक ने अपना नाम कार्तिक सरदार पिता देवाशीष सरदार उम्र 36 वर्ष निवासी पीव्ही 74 गौरीशंकर नगर मरोड़ा बताया । वह  इरपानार पीव्ही 105 विकासपल्ली में एक व्यक्ति जिसका नाम पता नहीं जानता उससे 2500 रूपएं में गांजा खरीदा  व बिक्री करने पीव्ही 74 गौरी शंकरनगर ले जाना बताया। उक्त गांजा को अवैध रूप से रखने व परिवहन करने के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  धारा 20 खा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।


अन्य पोस्ट