कांकेर

नबालिग को भगाया-रेप, बंदी
29-Oct-2021 9:07 PM
नबालिग को भगाया-रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 29 अक्टूबर।
नाबालिग युवती को बहला-फुसला कर महाराष्ट्र ले जाकर रेप करने वाले पखांजूर के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस के अनुसार पीडि़ता के परिजन ने 1 माह पूर्व पखांजूर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम पी व्ही 132 यशवंत नगर निवासी चंदन मल्लिक (22)ने नाबालिगको बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र ले जाकर बलात्कार किया है। इस रिपोर्ट पर 27 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कांकेर  शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर थाना पखांजूर पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर उसको हिरासत में ले लिया। पूछताछ पर आरोपी ने पीडि़ता को महाराष्ट्र ले जाकर उसके साथ रेप करना स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी चंदन मलिक के खिलाफ धारा 376, 363, भारतीय दंड संहिता और 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट