जशपुर

बाईक भिंड़ी, कांग्रेसी नेता समेत दो घायल
10-Jan-2021 7:06 PM
 बाईक भिंड़ी, कांग्रेसी नेता  समेत दो घायल

पत्थलगांव/तपरकरा, 10 जनवरी। रविवार को दो बाइक के भिड़ंत में तपकरा के कांग्रेसी नेता मनोज ताम्रकर समेत दो घायल हो गए।

तपकरा के भंडारडीपा पंचर दुकान के पास दो बाइक के आमने सामने भिड़ंत होने से कांग्रेसी नेता तपकरा निवासी मनोज ताम्रकार गम्भीर रूप से घायल हो गए है। ताम्रकार के सर पैर एवं सीने पर गम्भीर चोट आने की सूचना मिली है। वही दूसरे बाइक में सवार राजेश कुमार यादव पंडरीपानी कंवरटोली निवासी को भी नाक मुंह पैर सहित शरीर के अन्य भागों में भी काफी चोटें आई है।

दोनों बाइक में दो-दो लोग सवार थे, जिसमें पीछे बैठने वालों को चोट नही आई।  घटना की सूचना पाते ही पुलिस भी तत्काल मौके पे पहुंच कर प्राथमिकि उपचार हेतु अस्पताल भेजा।


अन्य पोस्ट