जशपुर

सिविल अस्पताल के सामने से बाइक पार
10-Jan-2021 7:05 PM
सिविल अस्पताल के सामने से बाइक पार

पत्थलगांव , 10 जनवरी। आज दिनदहाड़े पत्थलगांव के सिविल अस्पताल के लैब रूम के सामने से बाइक चोरी हो गई।

पीडि़त ग्राम बिलडेगी निवासी योगेश कुमार यादव ने बताया कि वह अपने मां को इलाज के लिए अस्पताल लाए थे। मोटरसाइकिल को बाहर लगाकर मां को चेकअप कराने के लिए अंदर गए। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल की चोरी कर ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त जगह पर एक 18-20 वर्ष का युवक सुबह से घात लगाए हुए था। मालूम हो कि इसके पहले चोर ने शहर के बंदियाखार के एक व्यक्ति की कार की टायर चोरी कर ली थी। विदित हो कि क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटनाओं में संलिप्त चोरों को पत्थलगांव पुलिस ने बीते 2 जनवरी को चोरों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की थी। लेकिन एक के बाद एक लगातार बाइक चोरी की घटना एक बार फिर पत्थलगांव पुलिस के सामने चोरों ने चुनौती दे दी है ।

पत्थलगांव टीआई संतलाल आयाम ने कहा कि जल्द ही मोटरसाइकिल चोर पुलिस के शिकंजे में होगा। सभी दुकानदार कम से कम एक सीसीटीवी कैमरे को सडक़ की ओर लगावे।


अन्य पोस्ट