जशपुर

ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में युवक की मौत
08-Jan-2021 4:21 PM
ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 8 जनवरी।
जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना के तमता में दुर्गा मंदिर के पास आज दोपहर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के चन्दागढ़ गांव निवासी मंगलू पैकरा तमता के एक व्यक्ति की ट्रैक्टर पर धान लोडकर मंडी जा रहा था। इसी बीच तमता दुर्गा मंदिर के पास सडक़ पर गिर गया और ट्रैक्टर पहिया के नीचे आ गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों के सहयोग से युवक को तमता उपस्वास्थ्य केंद पहुँचाया गया, जहां अस्पताल में युवक का अधिक रक्तस्राव से मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 


अन्य पोस्ट