जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 17 दिसंबर। वन परिक्षेत्र मनोरा के सोनक्यारी परिसर अन्तर्गत वनक्षेत्र में अवैध रूप से ईंट भ_ा निर्माण की सूचना मिलने पर वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान मौके से अवैध रूप से निर्मित ईंटों को जब्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत लगभग एक सप्ताह से सोनक्यारी से लगे हुए आरक्षित वन भूमि आर.एफ. 320 में राकेश एवं दिसम्बर द्वारा अवैध रूप से र्इंट निर्माण का कार्य किया जा रहा था। वन विभाग की सतर्कता तथा वनमण्डलाधिकारी जशपुर के निर्देशों के पालन में उक्त अवैध ईंट निर्माण पर कार्रवाई करते हुए ईंट जब्ती की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया। आरोपियों ने कथन दिया कि अज्ञानतावश वनभूमि की जानकारी न होने के कारण यह कृत्य हुआ। उन्हें भविष्य में पुन: वनक्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध ईंट निर्माण अथवा अन्य अवैध गतिविधि न करने हेतु कड़ी हिदायत दी गई। वन विभाग द्वारा वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण के विरुद्ध आगे भी सख्त एवं सतत कार्रवाई जारी रहेगी।


