जशपुर

विष्णु महायज्ञ चक्र पूजा में शामिल हुए सीएम
27-Nov-2025 8:37 PM
विष्णु महायज्ञ चक्र पूजा में शामिल हुए सीएम

कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक मशीन का वितरण, ग्लेजिंग यूनिट स्थापना की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 27 नवंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कुनकुरी विकास खंड के ग्राम नारायणपुर में कुम्हार समाज के द्वारा आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ, चक्र पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए और पूजा-अर्चना कर प्रदेश के सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की। उन्होंने कुम्हारों को इलेक्ट्रानिक चाक का वितरण किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, विधायक गोमती साय और रायमुनी भगत, पद्मश्री जागेश्वर यादव, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष शम्भू राम चक्रवर्ती, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका अध्यक्ष जशपुर अरविंद भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका जशपुर उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, कृष्ण कुमार राय, विजय आदित्य प्रताप सिंह जूदेव, जिला पंचायत सदस्य अनिता सिंह, दुलारी सिंह एवं मलिता बाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष दुलदुला  राजकुमार सिंह, सुनील गुप्ता, मुकेश शर्मा, मनीष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ  अभिषेक कुमार सहित जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने ग्राम गोरिया में माटी कला बोर्ड के माध्यम से कुम्हारों के लिए ग्लेजिंग यूनिट स्थापित करने घोषणा की और कुम्हार समाज के मंगल भवन विस्तार के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की है। उन्होंने माँ रतनेश्वरी की जय रूद्रपाल देव की जय कर सभी को नमस्कार और जय जोहार करते हुए अपने सम्बोधित में सबसे पहले संसार के रचियता और पालनहार भगवान विष्णु को प्रणाम किए और पूरे छत्तीसगढ़वासियों के सुख, समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि आज पावन ग्राम नारायणपुर में कुम्हार समाज द्वारा आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ का यह पवित्र अवसर हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत उदाहरण है। इस महायज्ञ में चक्र पूजा का आयोजन विशेष रूप से प्रेरणादायक है, जो हमारे कुम्हार समाज की गहन परंपराओं को दर्शाता है। मैं इस आयोजन में पहले भी आपके बीच आता रहा हूँ। जब भी इस कार्यक्रम में आता हूँ, मुझे नयी ऊर्जा मिलती है।

चक्र पूजा न केवल मिट्टी के चक्र की आराधना है, बल्कि यह सृष्टि के निर्माण, मेहनत और रचनात्मकता का प्रतीक है। श्री विष्णु महायज्ञ जैसे आयोजनों में आपकी भूमिका हमें याद दिलाती है कि कुम्हार समाज प्रजापति की संतान के रूप में सृष्टि रचना में योगदान देता है और आज का यह कार्यक्रम उसकी जीवंत अभिव्यक्ति है। ठीक वैसे ही जैसे हमारे कुम्हार भाई-बहन पीढ़ी-दर-पीढ़ी मिट्टी को आकार देकर आकर्षक मूर्तियों से लेकर घर के लिए उपयोगी वस्तुएँ और कलात्मक वस्तुएँ बनाते आए हैं।

कुम्हार समाज हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति का अभिन्न अंग है। आप लोग मिट्टी की कला में महारत रखते हैं। आपकी मेहनत न केवल घरेलू जरूरतें पूरी करती हैं, बल्कि तीज-त्योहारों और हमारे धार्मिक अनुष्ठानों को जीवंत बनाती हैं। हमारी सरकार कुम्हार समाज की इस अनमोल विरासत को संरक्षित और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड का गठन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो कुम्हार भाई-बहनों के तकनीकी विकास, वित्तीय सहायता और उत्पादों की मार्केटिंग के लिए कार्यरत है। बोर्ड की योजनाओं के तहत हम परंपरागत चक्र को आधुनिक बनाने पर जोर दे रहे हैं। हम इलेक्ट्रिक चॉक (इलेक्ट्रिक पॉटर व्हील) का वितरण कर रहे हैं, जिससे मेहनत कम होती है और उत्पादन तेजी से बढ़ता है।  आज इस कार्यक्रम के दौरान में सरगुजा संभाग में हमारे कुम्भकार भाइयों को चॉक का वितरण किया जा रहा है।

राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में ग्लेजिंग यूनिट स्थापित किए जा रहे हैं, जो हमारे कुम्हार परिवारों को लाभ पहुँचाएँगे। इससे आपकी बनाई वस्तुओं को बेहतर फिनिशिंग मिलेगी, बाजार में ऊँचा मूल्य मिलेगा और साल भर स्थिर आमदनी सुनिश्चित होगी।  इसके अलावा बोर्ड के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जहाँ कुम्हारों को नई डिजाइन, आधुनिक तकनीक और उद्यमिता की ट्रेनिंग दी जाती है। हम कुम्हारों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं ताकि आप नए उपकरण खरीद सकें और व्यवसाय विस्तार कर सकें। मार्केटिंग के लिए मेलों, प्रदर्शनियों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का सहारा लिया जा रहा है, जिससे आपकी कला पूरे देश में और विदेश तक पहुँच सके। हमारी सरकार पूरे समाज को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। यह सब श्री विष्णु महायज्ञ जैसे आयोजनों से प्रेरणा लेकर ही संभव है, जहाँ परंपरा और प्रगति का संगम होता है।

मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि हम साथ मिलकर छत्तीसगढ़ की इस मिट्टी कला को वैश्विक स्तर पर ले जाएँ। हमारी सरकार आपकी हर जरूरत में साथ है। आइए, चक्र पूजा की इस पवित्र भावना से प्रेरित होकर एक मजबूत और समृद्ध समाज बनाएँ।


अन्य पोस्ट