जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 25 नवंबर। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के गोवासी गांव में संचालित एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
छात्रा स्कूल परिसर में प्रिंसिपल द्वारा संचालित अवैध रूप से संचालित हॉस्टल में रह रही थी। घटना के बाद मौके से पुलिस को आत्महत्या नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने स्कूल के प्राचार्य पर बैड टच समेत मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा का जिक्र किया है।
सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी प्राचार्य कुलदीप टोपनो को हिरासत में ले लिया गया है। यह स्कूल ग्रामीण शिक्षा समिति द्वारा संचालित है, जहां छठवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं लगती हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूल में 124 छात्र अध्ययनरत हैं, जिनमें से 22 बालक और 11 बालिकाएं संस्था द्वारा संचालित अवैध हॉस्टल में रह रही थीं। संस्था के प्राचार्य अभिभावकों की सहमति से छात्र-छात्राओं को अवैध हॉस्टल में रखते थे। मृत छात्रा भी इसी हॉस्टल में निवासरत थी। ग्रामीण शिक्षा समिति संस्था के अध्यक्ष इलिजियूस कुजूर हैं, वहीं संस्था के प्राचार्य कुलदीप टोपनो द्वारा स्कूल का संचालन किया जाना पाया गया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह नाबालिग छात्रा की आत्महत्या का मामला है। उन्होंने कहा कि एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टडी रूम में एक नाबालिग छात्रा के द्वारा आत्महत्या की सूचना पर, पुलिस व एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है, छात्रा के पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें कथित तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा छेड़छाड़ व सेक्सुअल हरासमेंट (यौन उत्पीडऩ)की बात कही गई है। पुलिस ने प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है, प्रिंसिपल से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।


