जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 22 नवंबर। जशपुर जिले के थाना फरसाबहार क्षेत्र में एक विवाहित महिला की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने के मामले में आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है। मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने आवश्यक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था।
पुलिस के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 को 32 वर्षीय महिला ने फरसाबहार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शिकायत में कहा गया कि अगस्त 2025 में उसके ससुराल स्थित ग्राम में घर निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान प्लास्टर का काम करने वाले पांच मजदूरों में से एक सोलेमान शेख से परिचय हुआ। शिकायत के अनुसार, शेख ने काम के बहाने महिला का मोबाइल नंबर लिया और उसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी।
महिला ने कहा कि बाद में उसके पति को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद शेख को काम से हटा दिया गया। शिकायत में यह भी कहा गया कि आरोपी ने वीडियो कॉल के दौरान ली गई महिला की फोटो को 23 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।
मामले की प्रकृति को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने तकनीकी जांच और मुखबिर तंत्र की मदद से उसकी खोजबीन जारी रखी। इस दौरान जानकारी मिली कि वह कोलकाता में है।
जशपुर पुलिस की टीम कोलकाता पहुँची, लेकिन आरोपी वहां से निकल गया। तकनीकी निगरानी जारी रहने के बाद टीम ने आरोपी को ओडिशा के खम्हार, जिला अंगुल से पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने फोटो पोस्ट करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन जब्त किया है और उसमें मौजूद डेटा की जांच की जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि शिकायत में उल्लेखित फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस आवश्यक कार्रवाई करती है।


