जशपुर

जिसे सौंपा था सुरक्षा का जिम्मा, उसी पर छात्रों से ‘बैड टच’ का आरोप, चौकीदार गिरफ्तार
21-Nov-2025 11:32 PM
जिसे सौंपा था सुरक्षा का जिम्मा, उसी पर छात्रों से ‘बैड टच’ का आरोप, चौकीदार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 21 नवंबर। जशपुर जिले के थाना पत्थलगांव क्षेत्र के एक आवासीय विद्यालय में सुरक्षा के लिए नियुक्त चौकीदार को छात्रों से अनुचित स्पर्श (बैड टच) के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 18 नवंबर को आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्राचार्य ने बताया कि 16 अक्टूबर को कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि विद्यालय के छात्रों ने प्रधानपाठक को लिखित आवेदन देकर बताया था कि चौकीदार निरंजन किस्पोट्टा उनके साथ निजी अंगों को अनुचित ढंग से छूता था। इस संबंध में छात्रों ने असहजता व्यक्त की थी।

शिकायत की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिला जशपुर को दी गई, जिनके निर्देश पर पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की गई। जांच रिपोर्ट में छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि की गई।

 


अन्य पोस्ट