जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 नवंबर। जशपुर जिले के थाना आस्ता क्षेत्रांतर्गत एक शराब तस्करी के मामले में 9 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
पुलिस के अनुसार 22 फरवरी को थाना आस्ता की पुलिस रात्रि गश्त पर थी, तभी जशपुर की ओर से तेज गति से आती हुई, एक सफेद रंग की पिकअप वाहन आता दिखाई देने पर, पुलिस के द्वारा हरकपुर चौक के पास उक्त पिकअप वाहन को रोका गया, पूछताछ पर। उसमें बैठे तीन व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमश: करामत शाह, जमीर खान, ईजराइल खान सभी निवासी साईं टांगर टोली लोदाम का होना बताया था।
पुलिस को संदेह होने पर, जब पिकअप वाहन की तलाशी ली गई थी तो उसमें,17 लीटर, देसी कच्ची महुआ शराब मिली थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपी क्रमश: करामत शाह, जमीर खान को मौके से गिरफ्तार किया था, आरोपी ईजराइल खान, पिकअप को साइड में खड़ा करने की बात कह कर पुलिस को चकमा देते हुए पिकअप को तेजी से भगाकर फरार हो गया था।
पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर, दो आरोपी क्रमश: करामत शाह, जमीर खान को अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था।
मामले के फरार आरोपी ईजऱाइल खान की पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि आरोपी ईजराइल खान को जशपुर क्षेत्र में देखा गया है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा निर्देश पर थाना आस्ता की पुलिस के द्वारा , जशपुर क्षेत्रांतर्गत, आरोपी ईजराइल खान के छिपने की संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।
इसी दौरान पुलिस को देख ईजराइल खान भागने लगा, जिसे कि पुलिस की टीम के द्वारा पीछा कर घेराबंदी करते हुए हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर फरार आरोपी इजराइल खान के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत थाना आस्ता क्षेत्र के एक शराब तस्करी के मामले में 9 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। ऑपरेशन अंकुश निरन्तर जारी है।


