जशपुर

आरक्षक पर एफआईआर, निलंबित और गिरफ्तार
17-Nov-2025 10:52 PM
आरक्षक पर एफआईआर, निलंबित और गिरफ्तार

हाइवे पेट्रोलिंग वाहन से दुर्घटना का मामला

जशपुरनगर, 17 नवंबर। लोरो घाट के पास 15 नवंबर को हुई सडक़ दुर्घटना के मामले में हाइवे पेट्रोलिंग वाहन चला रहे आरक्षक विकास टोप्पो के खिलाफ थाना दुलदुला में बीएनएस की धारा 281 और 128(ए) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जशपुर शशि मोहन सिंह ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

प्रार्थी कल्याण केरकेट्टा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके भाई सिल्बेरियूस केरकेट्टा  स्कूटी से लोरो बाज़ार से घर लौट रहे थे। आरोप है कि कमरेगा पुलिया के पास वाहन क्रमांक सीजी 03 - 8574 ने उन्हें टक्कर मारी, जिससे उनका दाहिना पैर घुटने के पास से अलग हो गया।

घायल व्यक्ति को पहले जशपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अंबिकापुर रेफर किया गया।

 पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।  जांच के दौरान यह सामने आया कि घटना के समय वाहन हाइवे पेट्रोलिंग में तैनात आरक्षक विकास टोप्पो चला रहे थे।

 पुलिस के अनुसार, आरक्षक के शराब सेवन की आशंका पर उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।

 वाहन (सीजी 03 - 8574) को जब्त किया गया है। आरक्षक विकास टोप्पो को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने आरक्षक विकास टोप्पो को निलंबित कर विभागीय जाँच संस्थित करने के निर्देश दिए हैं। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

एसएसपी ने कहा, कानून सभी के लिए बराबर है। आरोपी आरक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर विधि अनुसार कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट