जशपुर

बालाझापर में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर
14-Nov-2025 11:23 AM
बालाझापर में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर

कृमि नाशक दवाइयों का वितरण

जशपुरनगर, 13 नवंबर। पशुधन विकास विभाग जशपुर द्वारा ग्राम बालाझापर में एक दिवसीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में कृषक व पशु पालक अपने पशु का उपचार व सलाह प्राप्त किया। पशु चिकित्सकों के द्वारा पशुओं की विभिन्न बिमारियों की पहचान कर आवश्यक उपचार प्रदान किया गया तथा 120 पशुओं में कृमि नाशक दवाइयों का वितरण किया गया।

 शिविर में उपस्थित ग्रामिणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। विशेष रूप से केसीसी, पशु नस्ल सुधार कार्यकम अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, लिंग वर्गीकृत वीर्य, द्वारा चारा उत्पादन, चारा सरक्षण आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। शिविर में 5 का उपचार एवं कृमिनाशक और किलनीनाशक 120-120 दिया गया।

 पशुधन विकास विभाग द्वारा पशु पालकों से अपील किया गया कि विभाग  द्वारा चलाये जा रहे रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण कार्यक्रम में सत् प्रतिशत सहभागिता दर्ज कराएं एवं पशुधन को सुरक्षित रखने में योगदान दें।


अन्य पोस्ट