जशपुर

रिटायर्ड कर्मचारी से 30 लाख की ठगी का आरोपी 5 साल बाद गिरफ्तार
10-Sep-2025 7:43 PM
रिटायर्ड कर्मचारी से 30 लाख की ठगी का आरोपी 5 साल बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 10 सितंबर। नकली सोना को असली बताकर सुनियोजित तरीके से बगीचा क्षेत्र के रिटायर्ड कर्मचारी से 30 लाख रू. ठगी के आरोपी को  पुलिस ने मनेन्द्रगढ़ से  5 साल बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार 3 जून 2020 को बगीचा थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी 58 वर्षीय प्रार्थिया ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेत में टॉवर लगवाने के नाम पर उनके घर में अनुप सोनी उर्फ विजय सूर्यवंशी, विनोद सूर्यवंशी एवं अशोक बंजारे आये थे, इसी दौरान उनका परिचय हुआ था। इनके द्वारा प्रार्थिया एवं उसके पति का विष्वास जीतने के बाद प्रार्थिया तथा उसके पति के विरूद्ध आपराधिक षडय़ंत्र रचते हुये नकली सोना को असली बताकर पति के रिटायरमेंट के बाद मिले 30 लाख रू. को उपरोक्त आरोपीगण ठगी कर ले गये, तथा एक टीन का डिब्बा में लोहे का टुकड़ा को रखकर उसे सोना का बताकर दे दिये, जिसको बाद में खोलकर देखने बोलकर वे वहां से भाग गये। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 120 (बी) भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान पतासाजी कर वर्ष 2021 में मुख्य आरोपी अनूप सोनी को पटना जिला कोरिया से गिरफ्तार किया गया, उक्त आरोपी ने अपने सहयोगियों अशोक बंजारे एवं विनोद सूर्यवंशी के साथ मिलकर उक्त ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया बताया। अन्य आरोपी विनोद सूर्यवंशी की पिछले साल रोड एक्सीडेंट में मृत्यू होने की जानकारी मिली है इसकी बारीकी से तस्दीक की जा रही।

आरोपी अशोक बंजारे के मनेन्द्रगढ़ में होने की जानकारी मिलने पर अविलंब पुलिस टीम को गिरफ्तारी हेतु भेजा गया, टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी अशोक बंजारे को अभिरक्षा में लेकर थाना बगीचा लाया गया, पूछताछ में आरोपी ने ठगी की रकम को आपस में बांट लिये एवं सरपंच चुनाव एवं घरेलू उपयोग में खर्च कर देना बताये।

आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 9 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।           

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ठगी के मामले में 05 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।


अन्य पोस्ट