जशपुर

नशीली दवाओं का अवैध कारोबार, आरोपी 8 महीने बाद गिरफ्तार
20-Aug-2025 10:49 PM
नशीली दवाओं का अवैध कारोबार, आरोपी 8 महीने बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 20 अगस्त। जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत दिसम्बर 2024 में अपने साथियों के साथ मिलकर प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल का व्यापार करने वाले आरोपी को  पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत 8 महीने के बाद ढूंढ कर निकाला, और जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार 13 दिसंबर 24 को थाना कुनकुरी पुलिस  को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि पंजाब नेशनल बैंक कुनकुरी के पास रोड किनारे मस्जिद पारा कुनकुरी का निवासी आरोपी मकसूद आलम उर्फ मिस्टर अपने पास प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल स्को रखा है, व बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है।

जिस पर पुलिस के द्वारा मौके पर जाकर, घेराबंदी करते हुए, आरोपी मकसूद आलम को हिरासत में लिया गया था, व तलाशी के दौरान उसके कब्जे से, लगभग 29 हजार 05 सौ सत्रह रु कीमत का 51 पत्ता में कुल 407 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल मिला था।

पुलिस के द्वारा आरोपी मकसूद आलम से उक्त प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल को रखने व बिक्री के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर, उसके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका था, जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी मकसूद आलम के कब्जे से सभी 407 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल को जब्त कर, उसके विरुद्ध थाना कुनकुरी में 21(बी) एन. डी. पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए, गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।

पुलिस की पूछताछ पर आरोपी मकसूद आलम ने बताया था कि उक्त प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल उसका साथी आरोपी मो. आमिर कुरकुंगा सुखबासु बस्ती थाना नारायणपुर जिला जशपुर (छ ग) के द्वारा लेकर आया गया था व दोनों मिलकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे थे। जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी मो. आमिर के विरुद्ध भी थाना कुनकुरी में 21(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध पर विवेचना में लिया गया था।

मामले में पुलिस ने ,पूर्व में गिरफ्तार आरोपी मकसूद आलम के निशानदेही पर, अन्य आरोपी मो. आमिर को चिन्हित कर लिया था, जो कि घटना दिनांक से ही फरार था, पुलिस के द्वारा उसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी, साथ ही पुलिस की मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए, पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी।

इसी दौरान पुलिस को मुखबीर के जरिए पता चला कि उक्त फरार आरोपी मो. आमिर, दिनांक 18.08.25 को, थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत अपने गृह ग्राम कुरकुंगा सुखबासु बस्ती , में आया हुआ है, जिस पर  थाना कुनकुरी की पुलिस  टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, फरार आरोपी मो. आमिर के गृह ग्राम कुरकुंगा जाकर, उसके घर की घेरा बंदी कर, फरार आरोपी मो. आमिर को हिरासत में लेकर वापस लाया गया।

पूछताछ पर फरार आरोपी मो. आमिर के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी ने बताया कि, पुलिस के द्वारा कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल की बिक्री के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट