जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 19 अगस्त। छत्तीसगढ़ एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले जिला एनएचएम संघ जशपुर, इकाई नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
एनएचएम संघ जिला जशपुर, इकाई ने बताया कि वर्तमान सरकार के निरंकुश रवैये और वादा खिलाफी से आहत होकर आज से जशपुर जिले के समस्त एनएचएम अधिकारी/ कर्मचारी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर हैं एवं अपनी मांगों की और शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए क्रमबद्ध एवं शांतिपूर्ण रूप से जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन, रैली, नारेबाजी आदि करेंगे। जिसके लिए आज संघ के द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अनुविभागीय अधिकारी जशपुर को आवेदन दे दिया गया है।
एनएचएम कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से न सिर्फ जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाएगी और जिले वासियों को उपचार हेतु मूलभूत सुविधा भी मिलना मुश्किल हो जाएगा । वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग जिला जशपुर मे वैसे ही कर्मचारियों की कमी है और ऐसे मे यदि शासन के द्वार कर्मचारियों कि मांगों को यदि यथाशीघ्र पूरा नहीं किया गया तो नि:संदेह पूरी स्वास्थ्य सेवाओं पर असर होगा।


