जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 13 अगस्त । कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में विगत दिवस बगीचा विकास खंड में तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। आम नागरिकों को भी आग्रह किया गया हर घर तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता निभाएं ।
भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और स्वतंत्रता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है। यह यात्रा आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त या गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के आसपास आयोजित की जाती है। हर घर तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना।
हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाना क्या होता है ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाता है।
स्कूलों, कॉलेजों, में रैलियाँ आयोजित की जाती हैं। तिरंगा वितरण, झांकी, देशभक्ति गीत, और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। इस अवसर पर बगीचा एसडीएम श्री प्रदीप राठिया और अन्य अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक उपस्थित थे।


